पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'कल से देश में GST बचत उत्सव शुरू हो रहा है, सबका मुंह मीठा होगा, हर परिवार में खुशिया बढेंगी. ये बचत भारत की ग्रोथ को बढ़ाएगा. पहले लोग टैक्स के अलग-अलग जाल में उलझे हुए थे, अब टैक्स सुधार से सभी वर्गों को फायदा होगा. देश को टैक्स के जाल से निकालना बहुत जरूरी था. अब आप अपनी मनचाही चीज़ें ज़्यादा आसानी से खरीद पाएंगे.' #PMModi #NarendraModi #India #GSTReforms2025 #Newtaxsystem
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे. आपको क्या लगता है आज क्या बड़ा ऐलान करेंगे पीएम मोदी? #PMModi #NarendraModi #Nation #india #Latestnews
कोटा के बूंदी रोड पर रोडवेज की एक बस में अचानक आग लग गई, जिससे बस जलकर खाक हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। #Rajasthan #Kota #RoadwaysBus #Bus #Fire #Viral
लालू प्रसाद यादव के परिवार में मतभेद की खबरें सामने आ रही हैं। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजस्वी यादव, राजद और परिवार के अन्य सदस्यों को अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद राजनीतिक हलकों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे इस्तीफा दे सकती हैं. #RohiniAcharya #TejashwiYadav #Bihar #RJD #BiharElection2025News
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का X (पहले ट्विटर) अकाउंट रविवार (21 सितंबर) की सुबह हैक हो गया. हैकर्स ने अकाउंट पर पाकिस्तान और तुर्की के झंडों वाली तस्वीरें पोस्ट कीं, वहीं लाइव-स्ट्रीमिंग के दौरान दोनों देशों की फोटो दिखाई गई.अधिकारियों ने बताया कि डिप्टी CM के X हैंडल की देखरेख करने वाली टीम ने तुरंत हस्तक्षेप किया. लगभग 30 से 45 मिनट में अकाउंट को सामान्य स्थिति में लाया गया. #EknathShinde #Maharashtra #Hack #Pakistan #Turkey #HindiNews
देश के स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग आधे बच्चे गर्दन, कमर और जोड़ों के दर्द से परेशान है. इसका खुलासा एम्स के डॉक्टर और फिजियोथेरेपी एक्सपर्ट्स की ओर से की गई रिसर्च में सामने आया है. एम्स के डॉक्टर और फिजियोथेरेपी एक्सपर्ट्स की ओर से की गई रिसर्च के अनुसार भारत में स्कूलों में पढ़ने वाले 47 प्रतिशत बच्चे गर्दन, कमर और जोड़ों के दर्द से परेशान है. एम्स के डॉक्टर और फिजियोथेरेपी एक्सपर्ट्स ने इस रिसर्च में 9 से 12वीं तक के 380 छात्रों की स्क्रीनिंग की थी. वहीं इस रिसर्च के अनुसार लंबे समय तक गलत पोजीशन में बैठने, लैपटॉप और मोबाइल का लगातार इस्तेमाल और खेल के दौरान फिजिकल परेशानियां बच्चों में दर्द का मुख्य कारण है. इसके अलावा स्कूलों में फिजियोथेरेपी एक्सपर्ट्स की कमी भी इस समस्या को और बढ़ा देती है. #School #Children #AIIMS #DelhiAIIMS #Research #HindiNews
दिल्ली यूनिवर्सिटी में जीत की गूंज के बाद, हैदराबाद में भी ABVP ने मारी शानदार क्लीन स्वीप! ✨🔥 युवाओं की आवाज़, बदलाव की पहचान।” #ABVP #DU #Hyderabad #CleanSweep #YouthPower #victory
पीएम मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे. #PMModi #NarendraModi #AddressNation #Latestnews
रोहिणी आचार्य के समर्थन में उतरे तेज प्रताप यादव, कहा-'हमारी बहनों का जो अपमान करेगा, उन पर कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा' #TejPratapYadav #RohiniAcharya #Bihar #BiharElections2025 #RJD
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर एक बार फिर 'वोट चोरी' के आरोप लगाए. केरल के वायनाड में राहुल गांधी ने फिर दोहराया कि जल्दी ही एक हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास इसके पक्के सबूत हैं. कांग्रेस सांसद ने कहा, 'हम ऐसे सबूत पेश करेंगे, जिससे ये साबित होगा कि नरेंद्र मोदी ने वोट चोरी की है. हम एक हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे क्योंकि हमारे पास सबूत हैं. हमारे पास शत प्रतिशत प्रूफ हैं.' #congress #rahulgandhi #ElectionCommission #pmmodi #BJPGovernment
राखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नंदनगर (चमोली) में हाल ही में आई आपदा के बाद राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की, जहां कई लोग, विशेषकर महिलाएं और बुजुर्ग भावुक हो गए. सीएम धामी ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाया. #uttarakhand #chamoli #cmdhami #PushkarSinghDhami #nandnagar #ChamoliDisaster
भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 की घोषणा हो चुकी है. इस साल ये अवॉर्ड साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल को दिया जाएगा. एक्टर को ये सम्मान भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए मिल रहा है. इसकी जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है. #Southsuperstar #mohanlal #dadasahebphalkeawards #southindustry
बीते शुक्रवार एशिया कप 2025 में भारत ने ओमान को 21 रनों से हराया था. इस मैच के बाद हार्दिक पांड्या को मेडल दिया गया. ओमान की टीम एक ऐतिहासिक जीत की ओर आगे बढ़ रही थी, लेकिन डेथ ओवरों में एक अविश्वसनीय कैच लपकते हुए हार्दिक पांड्या ने मैच भारत की झोली में डालने का काम किया. इसके लिए उन्हें 'इम्पैक्ट प्लेयर' मेडल मिला है. #asiacup #indvsoman #hardikpandya #impactplayer #medal #award #cricket
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म 'अजेय' सिनेमाघरों में आ चुकी है. इस फिल्म में उनके जीवन के उन हिस्सों को दिखाया गया है जो शायद आपको न पता रहे हों. इसमें सिर्फ और सिर्फ योगी की जिंदगी को दिखाया गया है, राजनीतिक जीवन काफी कम है, राजनीति में आने से पहले की जिंदगी पर फोकस ज्यादा है. क्या आपने देखी ये फिल्म? कैसी लगी? #Ajey #cmyogi #yogiadityanath #movie #theuntoldstoryofyogi #cinemas #UPCM
दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और मामले की जांच की जा रही है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कदम उठाए। #delhi #bombthreat #delhischools #BreakingNews #schoolsafety #policealert #security #IndiaNews #PlanetNewsIndia
गुजरात के भावनगर में 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भले ही भावनगर में हो रहा है, लेकिन यह पूरे भारत का कार्यक्रम है… भावनगर तो केवल निमित्त है।: #PMModi #bhavnagarfoodies #Gujarat #India #Development #BlueEconomy #NarendraModi #NationFirst #BreakingNews
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात के भावनगर में भव्य रोडशो के दौरान भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने उत्साह और जोश के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया। सड़कें जनसैलाब से भर गईं #PMModiji #bhavnagar #gujarat #roadshow #massivecrowds #pmmodiingujarat #indianpolitics #publicsupport #BreakingNews #India #PlanetNewsIndia
न्यू दिल्ली से बड़ी खबर: अमेरिका ने H-1B वीज़ा पॉलिसी में किया बड़ा बदलाव! अब हर आवेदन पर देनी होगी $100,000 की सालाना फीस 😳 राष्ट्रपति ट्रंप की नई घोषणा से भारतीय IT प्रोफेशनल्स पर पड़ेगा बड़ा असर।" #H1B #USVisa #BreakingNews #Trump #indianitalian #PlanetNews #NewDelhiUpdate
"गुजरात के भावनगर में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन पर दिखा जबरदस्त उत्साह 🇮🇳✨ हर ओर गूंजे – मोदी मोदी के नारे 🔥" #Gujarat #bhavnagarfoodies #PMModiji #ModiInGujarat #BreakingNews
दिल्ली-NCR के आसमान में रहस्यमयी चमकती हुई चीज दिखाई दी। बताया जा रहा है कि यह एक उल्कापिंड था जो हवा में ही टूटकर बिखर गया। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम से लेकर अलीगढ़ तक लोगों ने इस अनोखे नजारे को देखा। #delhincr #meteor #ulkapind #skyphenomenon #noida #ghaziabad #gurugram #aligarh #BreakingNews #PlanetNewsIndia
"मणिपुर में सेना के काफिले पर कायराना हमला 💔 2 जवान शहीद, 5 घायल… 🇮🇳 देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा 🙏 जय हिंद #Manipur #IndianArmy #Martyrs #SaluteToSoldiers #BreakingNews
बॉक्स ऑफिस पर जज साहब का जोरदार वार! ⚖️ 'जॉली LLB 3' ने पहले ही दिन कमा लिए 12 करोड़ से ज्यादा 💰🔥 क्या आप देख चुके हैं ये फिल्म? आपका रिव्यू क्या है? 🤔👇" #JollyLLB3 #AkshayKumar #ArshadWarsi #BoxOffice #BollywoodNews #PlanetNews #FirstDayCollection #CinemaLovers #MovieBuzz
"राजनीति में बढ़ सकती है हलचल 🔥 राहुल गांधी बोले – 'हम एक हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे, हमारे पास पक्के सबूत हैं' 💥 क्या सच में आएगा बड़ा धमाका? 🤔" #RahulGandhi #Politics #BreakingNews #PlanetNews #IndianPolitics #ViralNews #PoliticalUpdates #TrendingNews
रांची में ISIS के रिक्रूटमेंट सेल का बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी दानिश के कमरे से आतंक की साजिश से जुड़े सबूत बरामद हुए। यहां आतंकियों की ऑनलाइन भर्ती और ट्रेनिंग कराई जा रही थी। साथ ही बम बनाने का सामान भी मिला है। #ranchi #isis #TerrorPlot #recruitmentcell #bombmaking #ATS #nia #Terrorism #BreakingNews #indiansecurity #PlanetNewsIndia
टीम इंडिया का जोश चरम पर 🇮🇳🔥 सूर्यकुमार यादव बोले – 'अब हम सुपर 4 के लिए पूरी तरह तैयार हैं' 💪 क्या इस बार ट्रॉफी आएगी इंडिया के नाम? 🏆" #suryakumaryadavfanclub #TeamIndia #AsiaCup #cricketfever